रांची. मॉनसून के बीच जब भी राजधानी में झमाझम बारिश होती है, रांची नगर निगम की नाकामी उजागर हो जाती है. गुरुवार शाम करीब दो घंटे तक हुई जोरदार बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गली-मुहल्लें व सड़कें नदी और तालाब जैसे नजर आन लगे. शाम करीब चार बजे शहर काले बादलों से घिर गया. गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. मूसलधार बारिश की वजह से सड़कों पर नदी बहने लगी. धार इतनी तेज थी कि लोग सड़क पर बाइक चलाने से कतरा रहे थे. कई जगहों पर नाली का पानी सड़कों पर आने लगा, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. बारिश की वजह से शहर के बाजारों में भीड़भाड़ भी कम दिखी. बारिश थमने के बाद कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गयी.
मेकन फ्लाइओवार
मेकन फ्लाइओवार चढ़ने से पहले रास्ते में बारिश का पानी जमा हो गया. इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही थी. डोरंडा बाजार रोड में भी बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर जलजमाव दिखा. बाजार में भी भीड़ कम दिखी. सिरमटोली रोड, स्टेशन रोड में भी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गयीं.
कर्बला चौक
कर्बला चौके के पास बारिश के कारण सड़क पर घुटने से नीचे तक पानी बह रहा था. पानी का बहाव तेज होने कारण पैदल चलना व बाइक चलाना मुश्किल हो रहा था. लोग असंतुलित होकर गिर भी रहे थे. वहीं कई लोग बारिश थमने का इंतजार करते रहे.
अपर बाजार
अपर बाजार की कई सड़कें जलमग्न हो गयी थीं. सेवा सदन के सामने भी बारिश का पानी जमा हो गया. बड़ा तालाब के पास भी सड़कें बारिश के पानी से डूबी नजर आयीं. मारवाड़ी विमेंस कॉलेज वाले रास्ते में भी कई जगहों पर जलजमाव दिखा.
कोकर चौक
कोकर चौक से आगे स्थित पागल बाबा मंदिर के सामने पुल के ऊपर घुटने तक बारिश का पानी जमा हो गया था. इससे यहां कुछ देर के लिए जाम भी लग गया. इधर, कोकर से रिम्स जानेवाले रास्ते में भी बारिश के पानी से सड़क डूबी रही. कई जगहों पर नाली का पानी सड़क पर बह रहा था. खेलगांव स्टेडियम के सामने भी सड़क जलमग्न हो गयी.
बांधगाड़ी
दीपाटोली में न्यू नगर, न्यू बांधगाड़ी इलाका चंद घंटों की बारिश में जलमग्न हो गया. नालियां और सड़क एक हो गये. लोग कुछ घंटों के लिए घरों में कैद हो गये और आवागमन बिल्कुल बंद हो गया. कई गाड़ियां बारिश के पानी में फंस गयी. शाम होने के कारण लोगों को सांप-बिच्छू का भी डर सताने लगा. कुछ दिन पहले ही जल जमाव के कारण इलाके में सांप देखे गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है