रांची. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पीजी डेंटल स्टेट कोटा के सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसमें नीट एमडीएस 2025 के परिणाम के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया होगी. पहले राउंड के काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी चार जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन व डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे. पहले राउंड के काउंसिलिंग के लिए प्रोविजनल स्टेट मेरीट लिस्ट पांच जुलाई को जारी होगा. फाइनल स्टेट मेरीट लिस्ट सात जुलाई को जारी होगा. आठ से 10 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर 12 जुलाई को जारी किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल, इडब्लयूएस, बीसी-1, बीसी-2 के लिए 1000 रुपये, एससी- एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 500 शुल्क निर्धारित है. वहीं, काउंसलिंग फीस जनरल, इडब्लूएस, बीसी-1, बीसी-2 के लिए 1250 रुपये और एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है