रांची.
संत इग्नाशियुस लोयोला येसु समाज के संस्थापक का दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की, आजसू के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की और समाजसेवी बलराम ने लोयोला ट्रेनिंग सेंटर संस्थान के निदेशक डाॅ मुकुल लकड़ा को बधाई दी. साथ ही हॉफमैन लीगल सेल के निदेशक अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा को भी बधाई दी. लोयोला ट्रेनिंग सेंटर संस्थान के निदेशक फादर मुकुल लकड़ा और हॉफमैन लीगल सेल खूंटी के निदेशक फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने अपने संदेश में कहा कि येसु समाज हमेशा से समाज के हर समुदाय को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करता आ रहा है. संत इग्नाशियूस लोयोला के बताये मार्ग पर चलने और उनकी समाजसेवी सोच को ही आधार मानकर आज येसु समाज ने देश भर में शिक्षा को बढ़ावा दिया है. मौके पर अधिवक्ता अनुप्रिया बालमुचू, समाजसेवी जोय बाखला, सरोज बाखला आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है