प्रतिनिधि, बेड़ो.
सरना स्थल घेराव के विवाद को चंद लोग राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. महादानी मंदिर का मैदान हजारों वर्ष पुराना है. खतियान में एक एकड़ पांच डिसमिल जमीन सरना के नाम से दर्ज है. ग्रामसभा का निर्णय ही सर्वोपरि होगा. उक्त बातें शुक्रवार को मंत्री सह विधायक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव ने कही. श्री उरांव ने कहा कि जरूरत पड़ने और सहमति बनने पर विधायक सह मंत्री ने सरना की घेराबंदी कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कुछ लोगों व कथित नेताओं पर लोगों को विधायक सह मंत्री व बंधु तिर्की के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया. कहा कि नेता द्वय ने क्षेत्र में काफी काम किये हैं. पूरे प्रकरण में राजनीति नहीं करते हुए स्थानीय लोग ग्रामसभा कर सहमति से निर्णय लें और समाज के हित में कार्य करें. मौके पर पंचू मिंज, बुधराम बाड़ा, बिरसू तिर्की, संजय कच्छप, सोमरा लोहरा, मंटू उरांव, रोशन तिर्की, सिल्वेस्टर, दिलीप लोहरा, विजय उरांव, बुधराम लोहरा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.बेड़ो, प्रेस कांफ्रेंस में बोलते विधायक प्रतिनिधि व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है