रांची. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 156 वां भंडारा का आयोजन किया गया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, आशा काबरा परिवार व सभी सदस्यों और सेवकों ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग के भजन का गायन किया. खाटू नरेश सहित अन्य देवी-देवताओं को भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारा में मिश्रित किया गया. काबरा परिवार ने सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
भंडारा में कई गणमान्य हुए शामिल
भोग लगने के बाद मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा ने रांची गोशाला में जाकर गोमाता को भोजन कराया. भंडारा में महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंडल के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, आशा विनीत, ईला निर्मल, प्रियंका लावण्या देव, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू व श्याम सुंदर शर्मा, स्नेह पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं मंगलवार को 155 वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है