पिस्कानगड़ी.
नगड़ी के कुटे में रविवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने की. जिसमें हटिया विस्थापितों ने सर्वसम्मति से अपने हक, अधिकार और अस्तित्व के लिए आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया. विस्थापित अब ग्रेटर रांची के कोर कैपिटल क्षेत्र में स्थापित सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में क्रमवार आंदोलन करेंगे. इस क्रम में आगामी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान हजारों की संख्या में विस्थापित विधानसभा का घेराव करेंगे. अगली बैठक नयासराय मुड़मा मैदान में 25 जुलाई को करने पर सहमति बनी. जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. श्री शाहदेव ने कहा कि बगैर संघर्ष किये अपने हक व अधिकार को प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए हमें एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा. बैठक को तरुण शाहदेव, विजय सिंह, प्रमोद सिंह, कालीचरण लोहार, बीजू महतो, विनोद सिंह, मनोज पाठक, रोहित पांडेय, राजेश्वर यादव, जयप्रकाश साहू किशोर नाथ शाहदेव, अनिल महतो, मनोज बैठा व ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है