22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नौंवी के जुलूस में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का प्राक्रम

डोरंडा में डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से शनिवार की देर रात नौंवी का जुलूस निकाला गया. इसमें विभिन्न मुहल्लों की ओर से झांकी व ताजिया निकाली गयी.

मलेशिया के मस्जिद का प्रारूप बना आकर्षण का केंद्र

रांची. डोरंडा में डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से शनिवार की देर रात नौंवी का जुलूस निकाला गया. इसमें विभिन्न मुहल्लों की ओर से झांकी व ताजिया निकाली गयी. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए युनूस चौक पहुंचा और यहां झांकी और पारंपरिक खेलकूद का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लौट गया. जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. हाथीखाना के अखाड़ा की ओर से मलेशिया के मस्जिद का प्रारूप तैयार किया गया था. इसका निर्माण अब्दुल कुद्दुस, अरशद अंसारी व इमरान अंसारी द्वारा किया गया था. यहां के खलीफा शहनवाज आलम (रिंकू) और उप खलीफा अरबाज अंसारी है. हुसैन घोल बाजार मोहल्ला द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को दिखाया गया था. उनकी और से फाइटर विमान तैयार किया गया था. इजहार अहमद मिंटू की ओर से बनाया गया था. यहां के खलीफा इकबाल है.

आज निकलेगा दसवीं और पहलाम का जुलूस

डोरंडा में दिन के 10 बजे से दसवीं का जुलूस निकलेगा. डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए ओरवब्रिज होकर मेन रोड जायेगा. जुलूस शहीद चौक होकर वापस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेगी. वहीं, शाम में पहलाम का जुलूस निकाला जायेगा, जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए राजेंद्र चौक के समीप स्थित कर्बला जायेगा जहां नियाज फातिहा कर निशान को ठंडा किया जायेगा और वापस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेंगे. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि रविवार को निकलनेवाले जुलूस की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel