बुढ़मू.
बुढ़मू में मंडा पूजा गुरुवार को झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया. एक माह पहले चेंगना को जंगल में छोड़कर व डांगर देकर मंडा पूजा की शुरुआत की गयी. इसके एक सप्ताह बाद शिव बारात के साथ हरिचरण लोहरा के घर से मां पार्वती को शिव मंदिर लाया गया. उसके बाद प्रत्येक दिन घर-घर जाकर मां पार्वती की पूजा कर सभी को मां ने आशीर्वाद दिया. बुधवार रात में लोटन सेवा, फूलखुंदी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. जिसका ग्रामीणों ने रात भर लुत्फ उठाया. पाहन ने मंडा खूंटा की पूजा कर और मुख्य पटभोक्ता हरिचरण लोहरा ने बनस पर झूलकर शिवभक्तों पर श्रद्धा के फूल बरसाये. मेला में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन सीओ सच्चिदानंद वर्मा, उप प्रमुख हरदेव साहू, पूर्व विधायक जेसी राम, जिप सदस्य रामजीत गंझू, मुखिया रामवृत्त मुंडा, गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पहान सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से किया. कार्यक्रम के आयोजन में मंडा पूजा समिति के पदधारियों की सराहनीय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है