रांची. झारखंड हाइकोर्ट परिसर स्थित एजी ऑफिस में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अपर महाधिवक्ता सहित राज्य सरकार के अन्य अधिवक्ताओं को होली की बधाई दी. अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से महाधिवक्ता श्री रंजन को अबीर-गुलाल लगाया.
होली की शुभकामनाएं दी
मौके पर महाधिवक्ता ने भी अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली का पर्व रंगों का त्योहार है. यह जीवन में रंग और उत्साह का संदेश लेकर आता है. इसके असली मर्म को समझने की जरूरत है. जीवन में उत्साह और उल्लास के साथ-साथ भाईचारा जरूरी है. मौके पर अधिवक्ता एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना देते रहे. एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट व अधिवक्ता लिपिक संघ की ओर से भी अलग-अलग स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है