रांची. पहला मंगलवारी जुलूस 18 मार्च मंगलवार को निकाला जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. अखाड़ों की साफ-सफाई कर ली गयी है. मंगलवार को यहां पूजा-अर्चना के बाद से महावीरी झंडा लगा दिये जायेंगे. वहीं शाम में सात बजे के बाद से मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए मेन रोड होकर अपर बाजार स्थित महावीर चौक पहुंचेगा. जहां पूजा-अर्चना व खेलकूद का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगा.
महावीर मंडल डोरंडा समिति निकालेगी मंगलवारी जुलूस
उधर श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में भी शाम सात बजे के बाद मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इसका नेतृत्व अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा करेंगे . पहली मंगलवारी शोभायात्रा घाघरा शांति रानी स्कूल के समीप से होते हुए विद्युत बोर्ड कॉलोनी, कुम्हार टोली, 56 सेट होते हुए तुलसी चौक पहुंचेगी. दूसरी शोभायात्रा मनी टोला, पत्थर रोड होते हुए भवानीपुर, काली मंदिर रोड, कन्या पाठशाला और कसाई मोहल्ला होते हुए यूनुस चौक पहुंचेगी. तीसरी शोभायात्रा एजी कॉलोनी, एजी मोड़, कटहल कोचा, झंडा चौक, बाजार मोहल्ला व युनूस चौक पहुंचेगी. वहां से तुलसी चौक पहुंचकर घाघरा वाले जुलूस को लेते हुए शिव मंदिर महावीर मंदिर पहुंचेगी . जहां पूजा अर्चना के उपरांत सभी शोभायात्राएं अपने परंपरागत मार्ग से होते हुए अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेंगी .
महाअष्टमी की झांकी पांच को निकाली जायेगी
छह अप्रैल रविवार को रामनवमी है . इस दिन रात 11.13 बजे तक नवमी रहेगी. इस दिन मध्याह्न काल में नवमी मिलने के कारण इस दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा . इस दिन रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा दिन के एक बजे के बाद निकलेगी . दूसरा मंगलवारी 25 को और अंतिम मंगलवारी का जुलूस दो अप्रैल को निकाला जायेगा . वहीं महाअष्टमी की झांकी पांच को निकाली जायेगी . इस दिन शाम सात बजे के बाद से झांकी अपने-अपने अखाड़ों से निकलने लगेगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है