इटकी.
वन विभाग ने शनिवार को इटकी प्रखंड के कुंदी बगधारा पतरा में पौधरोपण किया. कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 1000 पौधे लगाये. प्रभारी वनपाल राहुल महली ने बताया कि क्षेत्र में कुल 45 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रबंधन एवं वन संरक्षण समिति के अध्यक्ष कौसर आलम, वन सहकर्मी ज्योतीमर कच्छप, आलम अंसारी, नौशाद अख्तर, अब्दुर रशीद समेत ग्रामीण उपस्थित थे.करकरा गांव में किया गया पौधरोपण
मांडर.
भारथी काॅलेज ऑफ एजुकेशन कंदरी के एनएसएस यूनिट के तत्वावधान में शनिवार को करकरा व अन्य गांव में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया बंधना उरांव व प्राचार्या डाॅ दिपाली पराशर ने कंदरी के देवी मंडप परिसर में 40 से अधिक पौधे लगाये. मौके पर काॅलेज के बीएड व डीएलएड के छात्र-छात्राओं, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी विवेक राज जायसवाल, सुरेश ठाकुर, आदित्य ठाकुर, सुखदेव उरांव, एतवा उरांव, कादिर अंसारी, फिरोज अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है