प्रतिनिधि, डकरा.
एनके एरिया के संयुक्त मोर्चा नेताओं की गेट मीटिंग रविवार को रोहिणी परियोजना में हुई. जिसमें नेताओं ने नौ जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के औचित्य पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने सोमवार को वीआइपी क्लब में आयोजित कन्वेंशन में शामिल होने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूर विरोधी एजेंडा को आगे बढ़ा कर 29 श्रम कानून समाप्त कर चार मजदूर विरोधी कोड की मंजूरी दी. उक्त श्रम कोड को लागू करने के लिए अध्यादेश भी निर्गत हो गया. अब यह कोड राज्य सरकार के पाले में आ गयी है. जब चाहे राज्य सरकार इसे लागू कर सकती है. श्रम कोड लागू होते ही वेतन, बोनस, काम के घंटे, पुराने श्रम कानूनों द्वारा सुरक्षित अधिकार सभी सामाजिक सुरक्षा खतरे में पड़ जायेगा. हम प्रबंधन के हिसाब से आंदोलन कर पायेंगे. जेबीसीसीआइ समाप्त हो जायेगा. नौ जुलाई के हड़ताल को प्रभावी बनाकर भारत सरकार को संदेश देने की जरूरत है कि मजदूर एक हैं. इस अवसर पर ललन प्रसाद सिंह, डीपी सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, विनय सिंह मानकी, प्रेम कुमार, शैलेश, कुमार, ध्वजाराम धोबी, रंथू उरांव, अमृत भोक्ता, सुरेश साव, संजय प्रसाद, नंदू मेहता, ऋषिकेश प्रसाद, बीरेन पासवान, प्रदीप प्रसाद, पयहारी भगत, किशुन राम, किशुन महतो, राकेश कुमार,सुधीर सिंह, रमेश सिंह,रामा उरांव आदि मौजूद थे.मजदूरों का संयुक्त कन्वेंशन आज :
एनके, पिपरवार, मगध-संघमित्रा,आम्रपाली-चंद्रगुप्त और राजहरा एरिया के मजदूरों का संयुक्त कन्वेंशन सोमवार को डकरा वीआइपी क्लब में होगा. कन्वेंशन को एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार, एचएमएस राघवेन्द्र रघुनंदन, कमलेश कुमार सिंह, सीटू के आरपी सिंह सहित पांचों एरिया के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. प्रेम कुमार व गोल्टेन प्रसाद यादव ने बताया कि कन्वेंशन में पांचों एरिया से लगभग 500 मजदूर हिस्सा लेंगे.06 डकरा 02, गेट मीटिंग में शामिल श्रमिक संगठन के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है