25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई, गिरोह के सरगना सहित तीन अन्य हिरासत में

Ranchi News : सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआइटी की टीम ने गोरखपुर सहित अन्य स्थानों में छापेमारी की.

रांची. सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआइटी की टीम ने गोरखपुर सहित अन्य स्थानों में छापेमारी कर गिरोह के सरगना सहित तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. गिरोह का सरगना गोरखपुर का रहने वाला है. एसआइटी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जांच पूरी होने के बाद एसआइटी आरोपियों की आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी की पुष्टि कर सकती है. जांच के दौरान एसआइटी को इसकी भी जानकारी मिली कि आइआरबी का एक अन्य जवान भी इस केस में शामिल है. वह पूर्व में छुट्टी लेकर सीजीएल की परीक्षा में शामिल हुआ था. लेकिन वर्तमान में वह फरार हो गया है. इस जवान की तलाश में भी एसआइटी की छापेमारी जारी है.

गिरफ्तार जवान व सरगना के बीच था संपर्क

जांच के दौरान एसआइटी को इस बात के भी तथ्य मिले हैं कि गिरफ्तार कर भेजे गये आइआरबी के जवान और गिरोह के सरगना के बीच संपर्क था. गिरोह के सरगना के कहने पर ही पेपर लीक करने के नाम पर गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों से अवैध वसूली कर रहे हैं. गिरोह के सरगना और अन्य आरोपियों के बीच मनी ट्रेल के साक्ष्य भी एसआइटी को मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन को फॉरेंसिक से जांच कराने के लिए जब्त कर लिया है. एसआइटी ने बुधवार को पूरे मामले में परीक्षा में शामिल कुछ परीक्षार्थियों से भी घटना को लेकर जानकारी ली है. उल्लेखनीय है कि इस केस में पुलिस ने मंगलवार को आइआरबी के जवान सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद गोरखपुर निवासी गिरोह के सरगना के बारे में एसआइटी को जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम को वहां छापेमारी के लिए भेजा गया था.

जेल भेजे गये आइआरबी के पांच जवान निलंबित

सीजीएल परीक्षा पेपर लीक के नाम पर परीक्षार्थियों से धन उगाही केस में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये आरआरबी के पांच जवानों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किये गये जवानों में कुंदन कुमार उर्फ मंटू, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाश कुमार के नाम भी शामिल हैं. इनके खिलाफ आगे विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी. पुलिस की ओर से गिरफ्तार होमगार्ड जवान निवास कुमार और असम राइफल के जवान राम निवास राय की गिरफ्तारी की सूचना उनके विभाग को भी दे दी गयी है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel