डकरा. एनके एरिया की एकमात्र भूमिगत कोयला खदान चूरी में काम करने वाले कामगारों ने मंगलवार को पीओ अनुज कुमार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. कामगारों ने लिखा है कि इआरपी-सैप ( इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग)- ( सिस्टम एप्लिकेशन एंड प्रोडक्ट ) के माध्यम से जो काम हो रहा है, उसमें लगातार रविवार को छुट्टी सहित कोई 15 दिन ड्यूटी कर रहा है, तो सिस्टम उसे एबसेंट बता रहा है, परियोजना में काम करनेवाले कामगार खदान के भीतर जो बत्ती लेकर जाते हैं, वह कभी भी बंद हो जाता है, जिससे खदान के भीतर बहुत परेशानी हो रही है. यही नहीं एक ही बत्ती दो-दो शिफ्ट में आवंटित की जा रही है, परियोजना में मानव संसाधन अधिकारी नहीं रहने से उनके हक-अधिकार से संबंधित काम नहीं हो रहे हैं. 15 अगस्त को एसएलपी और पदोन्नति देने एवं 13 दिन का एडवांस लिए कामगारों का ऑडिट कर मामले को निष्पादित करने की मांग की गयी है. पीओ ने यथाशीघ्र इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं कामगारों ने 15 दिन बाद मामले को लेकर आंदोलन करने की बात कही है. इस अवसर पर धनन्जय चौहान, एतवा उरांव, सहदेव महतो, रामाधार सिंह, संजय कुमार सिंह, गौरी चौहान, शशि प्रकाश व शिव उरांव आदि मौजूद थे.
भूमिगत कोयला खदान चूरी के कामगारों ने की शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है