26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाधरना की सफलता को लेकर पूरे राज्य में चलेगा जनंसपर्क अभियान

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को सुकुरहुटू में हुई. 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना को लेकर चर्चा की गयी.

31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को सुकुरहुटू में हुई. 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना को लेकर चर्चा की गयी. फैसला लिया गया कि महाधरना में अधिक से अधिक लोग भाग लें. इसके लिए पूरे राज्य में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में ओबीसी को 27% आरक्षण देने, आरक्षण से वंचित जिलों- खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चाइबासा, जमशेदपुर, लोहरदगा आदि में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, छोटे दुकानदारों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्य समाज की लूटी गयी जमीन वापसी, वैश्यों पर हो रहे अत्याचार आदि का मामला महाधरना के माध्यम से उठाया जायेगा. मौके पर हीरानाथ साहु, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चौधरी, परशुराम प्रसाद, प्रमोद चौधरी, कपिल प्रसाद साहु, दिलीप प्रसाद, बीरेंद्र कुमार, कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, राजेंद्र साहु, मनोज कुमार, विजय कुमार, डॉ अरविंद कुमार, नरेश साहु, प्रेम प्रकाश गुप्ता, नंदकिशोर भगत, दीपारानी कुंज, हलधर साहु, आदित्य पोद्दार, युवराज साहु, भोला भगत, शिव प्रसाद साहु, मनोज कुमार चौधरी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel