श्री दुर्गाबाड़ी के अतिथि शाला में बंगाली एसोसिएशन की बैठक
रांची. अलबर्ट एक्का चौक स्थित श्री दुर्गाबाड़ी में बंगाली एसोसिएशन की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ शेखर चौधरी ने की. केंद्रीय कमेटी के सुजीत घोष ने कहा कि समस्त झारखंड में हमारी संस्था बांग्ला भाषा-भाषी को लेकर विभिन्न जिला प्रखंड व अंचल के माध्यम से लगभग 41 जगह पर हमारा क्रियाकलाप सुचारू रूप से चल रहा है. राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांझी ने कहा कि हम सभी बांग्ला भाषा-भाषी किसी और प्रदेश या किसी और देश से आए हुए प्रवासी नहीं हैं बल्कि हमारा वजूद आज झारखंड नामित राज्य में है. जबकि यहां रचने बसने वाले व बोलने लिखने वाले बांग्ला भाषा-भाषी चिर परिचित बंगाली हैं. सचिव असिम सरकार ने कहा कि आज बंगाली झारखंड में अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है. अध्यक्ष डॉ शेखर चौधरी ने कहा कि आपस में एक-दूसरे के विषय में बातें न कर बांग्ला समाज हित में क्या किया जाये यह चिंता का विषय है. झामुमो के सुप्रिया भट्टाचार्य ने बताया कि बिना एकजुट के कोई काम को अंजाम नहीं दिया जा सकता है. केंद्रीय कमेटी के भास्कर दत्ता ने कहा कि झारखंड सरकार को यह जानना चाहिए कि समस्त झारखंड में सभी बांग्ला भाषा-भाषी एकजुट हैं. मौके पर सिद्धार्थ ज्योति राय, सेतांक सेन, राजा सेन गुप्ता, भास्वती मिश्रा, निलेश गुप्ता, मंतोष मजूमदार, प्रदीप राय, राथिंद्र चटर्जी, विभाष सरकार, सजल बनर्जी, सत्यजीत दास गुप्ता, मौसमी भट्टाचार्य, अजाना मित्रा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है