24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पूर्वी क्षेत्रीय पर्षद की बैठक दस जुलाई को होगी

आगामी 10 जुलाई को रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल (पूर्वी क्षेत्रीय पर्षद) की बैठक होगी.

रांची. आगामी 10 जुलाई को रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल (पूर्वी क्षेत्रीय पर्षद) की बैठक होगी. इसमें 10.12.2023 को काउंसिल की 26वीं बैठक में लिये गये निर्णय और उस पर एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) पर चर्चा की जायेगी. एजेंडा में बिहार स्टेट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे को लेकर बिहार और झारखंड के बीच चल रहे मामले को रखा गया है. इसके एटीआर में कहा गया है कि बिहार और झारखंड के पीएसयू की परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे के लिए कमेटी बनी हुई है. गृह मंत्रालय द्वारा 16.10.2023 को गृह मंत्रालय के बॉर्डर मनेजमेंट सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी थी. जिसमें झारखंड और बिहार के वित्त सचिव भी हैं. इसमें बीएसआइडीसी की परिसंपत्तियों और देनदारियों पर फैसला देना है.

झारखंड समेत अन्य राज्यों ने 20 एजेंडों का एटीआर भेजा

बैठक के लिए झारखंड समेत अन्य राज्यों ने 20 एजेंडों का एटीआर भेजा है. बैठक में झारखंड से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी. झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच मयूराक्षी डैम को लेकर मामला चल रहा है. इसके एटीआर में बताया गया कि 12.12.2023 को जल शक्ति मंत्रालय ने कमेटी बनायी है. इसे 10 जुलाई की बैठक के एजेंडे में रखा गया है. कहा गया है कि महिलाओं और बच्चों के साथ होनेवाले यौन अपराध की जांच दो माह में करनी है. इस बारे में राज्यों से रिपोर्ट मांगी गयी है. यह भी एजेंडा में शामिल है. स्कूलों में ड्रापआउट दर की भी समीक्षा बैठक में की जायेगी. साथ ही पोषण अभियान के तहत बच्चियों में कुपोषण की समस्या दूर करने पर भी चर्चा की जायेगी. वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भी समीक्षा होगी. सहकारिता से समृद्धि के तहत देशभर में सहकारिता अभियान को एजेंडा में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel