27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : दही हांडी प्रतियोगिता के लिए पांच अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को माहेश्वरी भवन में हुई.

रांची. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को माहेश्वरी भवन में हुई. निर्णय लिया कि इस वर्ष भी अलबर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा. पहले दिन 16 अगस्त को दिन के चार बजे झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उदघाटन होगा. इस दौरान श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी सहित बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता होगी. 10 वर्ष तक के बच्चे, बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ भाग लेंगे. बच्चों के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार समेत सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा. दूसरे दिन 17 अगस्त की शाम चार बजे से दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह भजन संध्या के साथ नृत्य नाटिका होगा. दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे. समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि इसमें भाग लेने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी. हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म पांच अगस्त से प्राप्त होगा. इसे लोग मेन रोड फिरायालाल में केडिया साइकिल व अपर चुटिया में होटल शगुनम से प्राप्त कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16 अगस्त तक जमा किये जायेंगे. बैठक में समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, संयोजक कुणाल आजमानी, महासचिव रविंद्र मोदी, रमेंद्र कुमार, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, शिव शंकर साबू, मनोज कुमार, नीरज चौधरी, नीरज कुमार, राज वर्मा, कमलजीत सिंह शटी, संतोष सेठ, सत्येंद्र सिंह गुड्डू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel