रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को बेड़ो प्रखंड के पुरिया गांव में संचालित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया. मेधा की पहल पर पुरिया गांव के 98 परिवार का चूल्हा हर दिन बायोगैस से जल रहा है. घर में दो मवेशी रखने के साथ बायोगैस का लाभ दिया जा रहा है. बेड़ो के चनगनी में मेधा द्वारा ऑर्गेनिक खाद बनाया जा रहा है. पहले गाय पालन, फिर दुग्ध संग्रहण और अब गोबर की मदद से बायोगैस प्लांट और उसके बाद ऑर्गेनिक खाद का निर्माण हो रहा है. मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इटकी प्रखंड के रानी खटंगा में पॉली कैब के जरिये जरबेरा की खेती कर रहे समीर मिंज से मुलाकात की. समीर मिंज व उनकी पत्नी अपनी जमीन पर विभाग की मदद से जरबेरा की खेती कर रहे हैं. इससे समीर को 60 हजार रुपये तक आय का अनुमान है. मंत्री ने श्री मिंज को फूल और जरबेरा की व्यापक खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया. विभाग से सहयोग का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है