रांची. राजधानी के दाउद नगर अलकापुरी मुहल्ले में हो रहे जलजमाव से लोग परेशान हैं. सोमवार को जब इस समस्या की सूचना हटिया विधायक नवीन जायसवाल को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उनके साथ वार्ड 36 की पार्षद सविता कुजूर भी मौजूद थीं. विधायक के पहुंचते ही स्थानीय लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर जुट गये. लोगों ने बताया कि इलाके में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. नालियों की दशा खराब है और जलजमाव के कारण घरों में भी पानी घुस जाता है. स्थिति तब और गंभीर हो गयी जब एक निजी जमीन पर चहारदीवारी बना दी गयी, जिससे पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने मौके पर ही इंजीनियर से नाली निर्माण को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने चहारदीवारी बनाने वाले जमीन मालिक से फोन पर बात कर फिलहाल चहारदीवारी के नीचे से दो-चार ईंट हटाने का आग्रह किया, ताकि पानी की निकासी हो सके और लोगों को राहत मिल सके. जलजमाव से निबटने के लिए स्थानीय लोग अपने-अपने सुझाव दे रहे थे. इस पर विधायक ने कहा कि ऐसा सुझाव दें जो व्यावहारिक हो, जिसे अमलीजामा पहनाया जा सके. स्थानीय लोग सर्वसम्मति से यह तय कर लें कि नाली का निर्माण कहां और कैसे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है