रांची. जेपीएससी में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रकिया पूरी करने में सहयोग के लिए राज्य के सभी विवि से एक-एक शिक्षक का नाम मांगा गया है. नाम राजभवन के माध्यम से भेजा जाना है. इसी क्रम में रांची विवि व डीएसपीएमयू ने तीन-तीन शिक्षकों के नाम राजभवन भेज दिये हैं. इनमें रांची विवि से विनोद नारायण, डॉ वंदना कुमारी व डॉ शिप्रा कुमारी शामिल हैं. वहीं डीएसपीएमयू की तरफ से डॉ नमिता लाल, डॉ अशोक आचार्य व डॉ अनिर्वाण साहू शामिल हैं. राजभवन स्क्रूटनी कर विषयवार शिक्षकों के नाम राजभवन भेजेगा.
बीबीए-एलएलबी का रिजल्ट जारी
रांची विवि प्रशासन ने बीबीए-एलएलबी का रिजल्ट जारी कर दिया है. विवि ने बीबीए-एलएलबी सेमेस्टर पांच (तीसरे वर्ष), सेमेस्टर नौ (पाचवें वर्ष) तथा सेमेस्टर सात (चौथे वर्ष) का रिजल्ट जारी किया है. यह परीक्षा जनवरी 2025 में ली गयी थी. इसके अलावा सेमेस्टर एक (प्रथम वर्ष) तथा सेमेस्टर तीन (द्वितीय वर्ष) का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा फरवरी 2025 में ली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है