22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : लीवंस फार्मेशन हाउस में नव शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

लीवंस फार्मेशन हाउस, ब्रांबे में शनिवार को नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आरंभ और उदघाटन किया गया. रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद की अगुवाई में समारोही मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया.

रांची. लीवंस फार्मेशन हाउस, ब्रांबे में शनिवार को नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आरंभ और उदघाटन किया गया. रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद की अगुवाई में समारोही मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्यों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. लीवंस फार्मेशन हाउस, ब्रांबे, मांडर, कैथोलिक महाधर्मप्रांत की ओर से संचालित संस्था है, जहां पुरोहित बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स एक वर्ष के लिए भाषा, बाइबिल, आध्यात्मिकता आदि पर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. महाधर्माध्यक्ष ने धर्मोपदेश में कहा कि प्रभु येसु ख्रीस्त का पावन हृदय बहुत विशाल है, जिसमें दया, क्षमा और प्रेम भरा है और वह देता ही जाता है. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को अच्छा पुरोहित बनने और लोगों की सेवा करने की भावना को विकसित करने के लिए अभी से गंभीर होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. मौके पर फादर किशोर मिंज, लीवंस फार्मेशन हाउस के निर्देशक, फादर इरेंयूस केरकेट्टा, फादर नीरज कुंडलना, फादर बिपिन कंडुलना, फादर जोनिश गाड़ी, फादर चोन्हास तिग्गा, फादर बिपिन बिलुंग, फादर फिलमोन लकड़ा, फादर बिपिन तोपनो, फादर नेल्सन बारला, फादर असीम मिंज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel