रांची. रांची विवि के नये कैंपस चेरी-मनातू में बनाने के लिए कंपनी द्वारा प्रेजेंटेशन देने का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया. विवि प्रशासन के आग्रह पर कंपनी ने आवश्यक बदलाव कर दिये हैं. शनिवार को कंपनी द्वारा दिये गये प्रेजेंटेशन को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु, वित्त पदाधिकारी सह उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता सहित अन्य अधिकारियों ने देखा और संतोष जताया.
संकायवार पांच-पांच तल्ला के पांच भवन होंगे
लगभग 87 एकड़ जमीन में 2100 करोड़ रुपये की लागत से उक्त स्थल पर संकाय वार पांच-पांच तल्ला के पांच भवन होंगे. इसके अलावा विषयवार लाइब्रेरी सहित एक सेंट्रल लाइब्रेरी होगी. प्रत्येक शिक्षक का पद अनुरूप सुविधायुक्त अलग-अलग कक्ष होगा. पांच तल्ले का एक अलग भवन व प्रशासनिक भवन होगा. परीक्षा विभाग के लिए अलग भवन होगा.
अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का होगा निर्माण
एक हजार बैठने की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम होगा. इसके अलावा कैंपस में रिसर्च स्कॉलर के लिए अलग लैब व बैठने की जगह होगी. कुलपति व प्रतिकुलपति के लिए अलग-अलग चैंबर में अलग-अलग कॉन्फ्रेंस रूम होगा. एडुकेशन व फिजिकल एडुकेशन के लिए अलग-अलग भवन होंगे. कुलपति, प्रतिकुलपति सहित सभी अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर बनेंगे. नये कैंपस में लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे. इसमें कुल क्षमता कुल दो हजार विद्यार्थियों की होगी. विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक क्लास रूम होंगे. सभी तल्ले में पीने के पानी व वाशरूम की सुविधा होगी. अब नये कैंपस के विकास से संबंधित प्रस्ताव को बिल्डिंग कमेटी की अनुशंसा के बाद इसे सिंडिकेट से स्वीकृति दिला कर सरकार के पास भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है