रांची. बुंडू अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को सुबह छह बजे मरीज के साथ आये लोगों ने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नितिश कुमार पटेल की पिटाई कर दी. डॉ पटेल को हल्की चोटें आयी है. सुबह ड्यूटी पर डॉ पटेल तैनात थे. उसी समय तुंजू गांव के सुशील कुमार दास अस्पताल पहुंचे. डॉ पटेल ने उन्हें पहले पंजीयन कराने को कहा. इतने में सुशील के साथ आये लोगों ने यह कहते हुए उनकी पिटाई कर दी कि पहले इलाज जरूरी है कि पर्चा. अस्पताल के अन्य कर्मियों ने चिकित्सक को बचाया. इसके बाद घटना से आक्रोशित डाॅ पटेल अस्पताल से चले गये. इसके पूर्व भी डाॅ मदन, डाॅ फारूख आदि के साथ भी यहां मारपीट की घटना हो चुकी है.
ओपीडी को कर दिया बंद
अस्पताल में चिकित्सक की पिटाई से आक्रोशित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी को बंद कर दिया. अस्पताल का ओपीडी बंद से संबंधित नोटिस भी चस्पा कर दिया. हालांकि ट्रॉमा सेंटर का चालू रखा गया है. ओपीडी चालू नहीं रहने के कारण सैकड़ों मरीजों को यहां से बिना इलाज के लौटना पड़ा. यहां प्रतिदिन 250 से ज्यादा मरीज ओपीडी में इलाज कराते हैं. घटना की सूचना मिलते ही सीएस रांची, एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी ओमप्रकाश, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा व अन्य अफसर अनुमंडल अस्पताल आये और जानकारी ली. बुंडू अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक दिलीप कुमार पासवान ने कहा कि सुरक्षा नहीं मिलने तक चिकित्सक अस्पताल में काम नहीं करेंगे. हालांकि इमरजेंसी चालू रहेगा. उन्होंने कहा कि बुंडू में अक्सर डाॅक्टरों और अस्पतालकर्मियों के साथ ग्रामीण मारपीट करते रहते हैं. ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है