प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी प्रखंड के जेहलीटांड़ कुम्हारटोला में बनी पीसीसी सड़क निर्माण के चार महीने में ही टूटने लगी है. डीएसपी आवास खलारी और जेहलीटांड़-कुम्हारटोला के बीच पीसीसी सड़क टूट गयी है. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुंदरीकरण योजना के तहत आरडब्ल्यूडी वर्क डिवीजन रांची ने बनायी. सड़क ‘खलारी पेट्रोल गोदाम से हेसालौंग भाया नावाडीह, डीएसपी आफिस, कस्तूरबा स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय और देवी मंडप’ का हिस्सा है. प्राक्कलन राशि 6.99 करोड़ की लागत से सड़क बनायी गयी थी. ऐसे भी निर्माण के बाद कई जगहों पर सड़क के दोनों ओर फ्लैंक नहीं भरा गया. मालूम हो कि खलारी बैंक चौक से सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा तक पूर्व में सड़क बनायी गयी थी. जिस जगह सड़क टूटी है, वहां पूर्व के पीसीसी सड़क के ऊपर ही नया पीसीसी किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब नया पीसीसी बना था, उसी समय सड़क स्वतः ऊपर उठ गया था. करकट्टा, धमधमियां को खलारी से जोड़नेवाली यह एकमात्र सड़क है. इसलिए इस पर यातायात भी ज्यादा है. करीब 500 वर्ग फिट क्षेत्र में सड़क टूट गयी है. लोगों ने जल्द इस सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि आगे और भी नुकसान न हो.मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुंदरीकरण योजना के तहत बनी है सड़क
31 खलारी 01:- खलारी के जेहलीटांड़ कुम्हारटोला में टूटी सड़क.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है