22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हज यात्रियों का विमान 26 मई से जेद्दा के लिए भरेगा उड़ान

राज्य के हज यात्रियों का विमान 26 मई से कोलकाता से जेद्दा के लिए उड़ान भरेगा.

रांची. राज्य के हज यात्रियों का विमान 26 मई से कोलकाता से जेद्दा के लिए उड़ान भरेगा. इस दिन रांची सहित अन्य जगहों के हज यात्रियों का जत्था जा रहा है. इन हज यात्रियों को 24 मई को कोलकाता स्थित हज हाउस में रिपोर्टिंग करनी है. कोलकाता से 27 और 28 को भी हज यात्रियों का विमान उड़ान भरेगा. यहां से जानेवाले हज यात्रियों का विमान सीधा जेद्दा के लिए उड़ेगा. उन्हें यहां से एहराम बांधकर जाना होगा. रांची से 26 को हज यात्रा पर दूसरी बार जा रहे मौलाना शफीक अलयावी ने कहा कि इस यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. हमारे साथ महबूब आलम भी दूसरी बार जा रहे हैं. उनके अलावा रांची के बसीर व गढ़वा के पीर मोहम्मद भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग 23 मई को कोलकाता के लिए रवाना होंगे और 24 को वहां रिपोर्टिंग करेंगे.

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से भी जायेंगे हजयात्री

कोलकाता के अलावा यहां के हज यात्री दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गया से जा रहे हैं. दिल्ली से हज पर जानेवाले राज्य के हज यात्रियों को तीन दिन पहले वहां रिपोर्टिंग करनी होगी. इन हज यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य हज कमेटी के पदाधिकारी वहां उपस्थित रहेंगे, ताकि उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं हो. उनकी ओर से वहां अस्थायी कार्यालय खोला जायेगा, जहां हज से संबंधित कार्यों का निबटारा किया जायेगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel