27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिन जलापूर्ति के बाद ही फिर खराब हुआ प्लांट का पंप

खलारी स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति केंद्र में एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण जल संकट गहरा गया है

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति केंद्र में एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण जल संकट गहरा गया है. फिल्टर प्लांट के संप हाउस का पंप पुनः खराब हो गया है. विभागीय तकनीशियन का कहना है कि पंप काफी पुराना हो चुका है, जिससे उसके शाॅफ्ट में खराबी आ गयी है और अब उसे बदलना अनिवार्य हो गया है. जानकारी के अनुसार, करंजतोरा स्थित संप हाउस में दो पंप लगाये गये हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इस समय दोनों ही पंप खराब पड़े हैं. गौरतलब हो कि तीन सप्ताह के लंबे अंतराल के बाद हाल ही में प्लांट से जलापूर्ति फिर शुरू की गयी थी. कुछ इलाकों में सिर्फ एक दिन पानी की आपूर्ति भी की गयी. लेकिन बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पंप में फिर से खराबी आ गयी. जिससे क्षेत्र की जलापूर्ति ठप हो गयी. इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते खलारी की पांच पंचायतों बुकबुका, खलारी, हुटाप, चूरी दक्षिणी व चूरी उत्तरी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लगातार बनी हुई है और विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें हर दिन जल संकट से जूझना पड़ रहा है. बार-बार पंप खराब होने से लोगों में गहरा आक्रोश है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा के कार्यों के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. लोगों ने विभाग से प्लांट की नियमित निगरानी और स्थायी समाधान की मांग की है.

उम्मीदों पर फिरा पानी, पांच पंचायतों की जलापूर्ति फिर से ठप

23 खलारी 02, ठप हुआ खलारी के बुकबुका स्थित पीएचइडी का वाटर फिल्टर प्लांट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel