पूर्णकालिक ड्रामा फेस्टिवल का हुआ समापन
रांची. झारखंड फिल्म एंड थियेटर अकादमी कडरू के थियेटर में तीन दिवसीय ड्रामा फेस्टिवल का समापन हो गया. अंतिम दिन हिंदी नाटक फिर लौट आयी जिंदगी का मंचन हुआ. कहानी एक व्यवसायी आदित्य मल्होत्रा और उसके कर्मचारी रवि, मोनिका और ज्ञानी के इर्द-गिर्द घूमती है. यह नाटक मौजूदा समाज में उस सैंडविच पीढ़ी की समस्या को दर्शाता है, जो अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं. नाटक में अंजलि सिन्हा, शोभित अमन, सौरभ मंडल, प्रिंस राजपूत, अंशु अग्रवाल, मन्नू कुमार और साविक सिन्हा ने काम किया है. इस नाटक का लेखन और निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया. नाटक की विषयवस्तु और कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा. निर्देशक राजीव सिन्हा ने कहा कि तीन दिन का यह ड्रामा फेस्टिवल सफल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है