रातू. राजधानी के रातू रोड में करोड़ों की लागत से बने एलिवेडेड सड़क का नामकरण को लेकर राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों की सरगर्मी तेज हो गयी है. बुधवार को समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर पथ का नाम दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के जन्मदाता भी अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं, ऐसे में यह सम्मान उनको मिलना चाहिए. इधर मुंडा समाज ने इस पथ का नाम महाराज मदरा मुंडा के नाम पर करने की मांग की है. इस संबंध में मुंडा समाज के प्रतिनिधिमंडल जल्द ही महामहिम राज्यपाल से मिल कर अपनी मांगों को रखेंगे. मुंडा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष मुंडा ने कहा कि महाराजा मदरा मुंडा ने छोटानागपुर मुंडा पड़हा व्यवस्था के माध्यम से समाज में जैसे-जैसे आवश्यकता हुई, वैसे-वैसे प्रत्येक समाज के लोगों को बसाने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है