प्रतिनिधि, बेड़ो.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक महादानी मैदान में शनिवार हुई. जिसमें सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों के आश्रितों को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का गजट नोटिफिकेशन करने के प्रति आभार व्यक्त किया गया. साथ ही उत्तराखंड के तर्ज पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का गजट नोटिफिकेशन कर आंदोलनकारियों को मान सम्मान देने, जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपये देने की मांग की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की ने सभी आंदोलनकारियों को राजकीय मान-सम्मान व पेंशन देने की बात कही. कहा कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन आंदोलनकारियों की पीड़ा को समझते हैं. निश्चित ही आंदोलनकारियों के बेटे-बेटियों को को अधिकार देने का काम करेंगे. मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों को अपने बच्चों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखना होगा. जुगेश उरांव ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में बेड़ो, लापुंग, मांडर, चान्हो प्रखंड के आंदोलनकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सचिव कोरेश मिरदाहा ने कहा कि आंदोलनकारियों का है झारखंड. अध्यक्षता कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने की. मौके पर धनंजय कुमार राय, शिशिर लकड़ा, नेहा नवनीता, सहेन्द्र लकड़ा, पीटर तिर्की, बिरसा मुंडा, किशोर तिर्की, भीमसेन सोरेन, भुवनेश्वर साहू, राज किशोर, अविनाश, केदार महतो, शिव शंकर, सत्येंद्र साहू व आंदोलनकारी उपस्थित थे.झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की महादानी मैदान में बैठक
बेड़ो, बैठक में उपस्थित अतिथि व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है