रांची. रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने व इसमें कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने भविष्य की चिंता को लेकर शनिवार को विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू का पांच घंटे तक घेराव किया. देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में प्रभावित शिक्षकों व कर्मचारियों ने लगभग 12 बजे से अपराह्न पांच बजे तक रजिस्ट्रार को उनके चेंबर में घेरे रखा. इस दौरान कई बार नोक-झोंक भी हुई. इंटरकर्मियों के हंगामा को देखते हुए कुछ देर बाद कैंपस में पुलिस भी पहुंच गयी. बाद में पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारी नेता व कुलपति के सचिव नवीन चंचल ने कुलपति से बात कर आंदोलन कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को 16 अप्रैल को अपराह्न दो बजे वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में देवेंद्र महतो सहित 10 लोग शामिल रहेंगे.
रजिस्ट्रार ने कहा, कुलपति ही निर्णय ले सकते हैं
जानकारी के अनुसार इंटर के शिक्षक व कर्मचारी दिन के 12 बजे रजिस्ट्रार के चेंबर में घुस गये अौर कुछ कुर्सी पर तथा कुछ जमीन पर बैठ गये. कई लोग खड़े भी रहे अौर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. सभी अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे थे. देवेंद्र महतो ने रजिस्ट्रार से कहा कि इंटर की पढ़ाई बंद किये जाने से इसमें 10-12 वर्षों से कार्यरत सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी सड़क पर आ गये हैं. इनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विवि इनके भविष्य को देखते हुए अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान करे. इस पर रजिस्ट्रार ने कहा कि इस मामले में कुलपति ही निर्णय ले सकते हैं. कुलपति अभी एक वर्कशॉप में है. लेकिन इंटरकर्मी हंगामा करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है