रांची. अगले वित्तीय वर्ष में पथ निर्माण विभाग का फोकस सड़क और फ्लाइओवर निर्माण पर है. पुल योजनाओं पर कम ध्यान है. इस कारण कम से कम पुल योजना लेने का प्लान है. पथ निर्माण विभाग की योजना है कि राज्य भर में एक दर्जन भी पुल योजनाएं नहीं ली जायें. हाल ही में 23 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनका निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में होना है. इनमें से केवल एक ही पुल योजना ली गयी है. शेष 22 योजनाएं सड़क निर्माण की है.
एक पुल योजना केवल जमशेदपुर की
एक पुल योजना केवल जमशेदपुर में ली गयी है. वहां भूईंयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (एनएच 43) के दूसरे किमी में स्वर्णरेखा नदी पर पुल का निर्माण कराना है. इस पुल की लंबाई 3.681 किमी है. वहीं इसकी कुल लागत करीब 78 करोड़ रुपये है. इसी योजना पर काम शुरू करना है.
पिछले वित्तीय वर्ष में ली गयी थीं पुल योजनाएं
पिछले वित्तीय वर्ष में करीब आधा दर्जन पुल योजनाएं ली गयी थी. नौ पुल योजनाओं पर काम चल रहा है. इसके तहत लातेहार के तिसिया पथ में बुरहा नदी, गिरिडीह में उसरी नदी पर, हजारीबाग में केंदुआ नदी पर, सरायकेला-खरसावां में संजय नदी पर, खूंटी में छाता नदी पर, जमशेदपुर में सतगुदुम नदी पर, पाकुड़ में बांसलोई नदी और पलामू में लोकल नाला पर पुल निर्माण की योजनाएं ली गयी थी. इन पर काम चालू है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग इन पुलों को पूर्ण कराने पर फोकस कर रहा है. नयी पुल की योजना पर विभाग आगे नहीं बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है