खलारी. खलारी थाना चौक से बस स्टैंड पहुंच पथ मार्ग सालों से मरम्मत के लिए बाट जोह रहा है. इस मार्ग में 100 फीट से ज्यादा तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है. एक तरफ सरकार चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, परंतु खलारी थाना चौक से बस स्टैंड तक की जर्जर सड़क की मरम्मत का उपेक्षित है. जानकारों ने बताया कि वर्ष 2019 में दोबारा सड़क जर्जर हुई, तो मरम्मत करायी गयी थी. अब फिर से यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क की परतें उखड़ रही हैं, जिससे दर्जनों जगहों पर गड्डा हो गया है. इस कारण टूटी सड़कों पर गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है.. वहीं बारिश से और भी सड़क का बुरा हाल हो जाता है. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि छोटे बड़े वाहनों के अलावा भारी-भरकम गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. स्कूली बच्चे भी आते-जाते हैं. सड़क जर्जर होने से इस सड़क पर छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सालों से यह सड़क जर्जर है. इस कारण आये दिन लोग गिर कर घायल होते रहते हैं. बताया गया कि शुरुआत में गड्ढे भरवा दिए जाते, तो आज सड़क की ऐसी स्थिति नहीं बनती. आसपास के लोगों ने तत्काल सड़क की मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है