27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजारटांड़ जानेवाली सड़क गड्ढ़ों में तब्दील

खलारी के शहीद चौक से सीमेंट फैक्ट्री होते हुए बाजारटांड़ तक सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गयी है.

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी के शहीद चौक से सीमेंट फैक्ट्री होते हुए बाजारटांड़ तक सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश होने पर भी सड़क में जलजमाव हो जाता है. सड़क जब सीमेंट फैक्ट्री एसीसी के अधीन थी, उस समय एसीसी कॉलोनी की सड़कों की खूबसूरती का उदाहरण दिया जाता था. लेकिन, आज 50 वर्ष बाद इन सड़कों की दुर्दशा हो गयी है. इस मार्ग की पूरी सड़क ही उखड़ चुकी है और अनेकों गड्ढे हो गये हैं. काफी संख्या में लोग इस सड़क से आवाजाही करते हैं. इस कारण सड़क से पैदल या वाहन से गुजरने वाले लोग प्रतिदिन गिरकर घायल हो रहे हैं. इन दिनों हो रही बारिश से सड़क तालाबनुमा बन जाती है. वर्षों से इस सड़क निर्माण नहीं होने बावजूद जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग अपनी चुप्पी साध बैठे हैं. हालांकि कई लोग पत्राचार कर सड़क निर्माण की मांग जरूर किये हैं, परंतु अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. बाजारटांड़ जाने का यही एकमात्र मार्ग है. केडी बाजार के लगभग व्यवसाय बाजारटांड़ के हैं. स्कूली बच्चे की भी काफी तादाद है. इस कारण काफी परेशानी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है.

06 खलारी 02 : खलारी बाजारटांड़ से केडी मार्ग जानेवाली जर्जर सड़क.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel