26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : अग्रवाल सभा महिला समिति का सावन मेला आज से

अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से अग्रसेन भवन में नौ से 11 जुलाई तक सावन मेला किया जा रहा है.

रांची. अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से अग्रसेन भवन में नौ से 11 जुलाई तक सावन मेला किया जा रहा है. उदघाटन 11 बजे आइएएस सुचित्रा सिन्हा करेंगी. कोलकाता, रांची समेत पूरे झारखंड से महिला उद्यमी अपने हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेंगी. संयोजिका अलका सरावगी ने बताया कि मेले में 100 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. डिजाइनर कपड़े, बच्चों के खिलौने, चादर, अचार पापड़, घर सजाने का सामान, लड्डू गोपाल के वस्त्र उपलब्ध होंगे. प्रेसवार्ता में संयोजिका रीना सुरेका, गीता डालमीया, बीना बूबना, वीणा मोदी, मंजू केडिया, सुशीला गुप्ता, नैना मोर, मधु सरार्फ उपस्थित थीं.

डोरंडा कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन

रांची. डोरंडा कॉलेज में एनएसएस की ओर से खिजरी गांव में चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. विवि के प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व का विकास के साथ सामुदायिक विकास का प्रमुख माध्यम एनएसएस है. प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने खिजरी गांव का धरातल पर प्रत्येक घर का सर्वे किया है. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कंचन मुंडा ने सात दिवसीय विशेष शिविर का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डॉ एमलिन केरकेट्टा, प्रो अलका दिव्या तिग्गा, अविनाश, अंश, नायाब, सानिया, सुप्रिया, जमील, आमिर रौनक, अनुभव, संकल्प, अंकित, शबनम पल्लवी, पुष्पराज, बॉबी, कंचन, गोलू, प्रतिमा, खुशबू, वर्षा, अंशु, अमन, शुभम, नितेश आदि उपस्थित थे.

डीएवी कपिलदेव स्कूल में चलाया नशामुक्ति अभियान

रांची. डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल, कडरू में मंगलवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि डीइओ विनय कुमार, विशिष्ट अतिथि रिनपास के पूर्व निदेशक डॉ अमोल रंजन, विशेष अतिथि अरगोड़ा थाना के इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह और डीएवी झारखंड जोन बी के एआरओ सह विद्यालय के प्राचार्य एमके सिन्हा ने किया.प्राचार्य ने बच्चों को नशे से दूर रहने व अपने जीवन में खेलकूद को शामिल करने की सलाह दी. मौके पर बच्चों ने नशामुक्ति पर सुंदर रूपक की प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel