रांची. अंजुमन जाफरिया की ओर से मस्जिद जाफरिया में मजलिस जिक्र शहीदाने करबला की दूसरी मजलिस का आयोजन शनिवार को किया गया. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन व मस्जिद जाफरिया के इमाम व खतीब हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी हुकूमत बचाने के लिए नहीं बल्कि इंसानियत और हक को बचाने के लिए है. इमामे हुसैन की कुर्बानी से यह सबक मिलता है कि सच्चाई और हक के रास्ते पर चलकर जान की बाजी लगाना बहादुरी का काम है. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
धवताल इमामबाड़ा में अलम खड़ा किया
रांची. धवताल इमामबाड़ा अपर बाजार में धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी के नेतृत्व में अलम खड़ा किया गया. नियाज फातेहा की गयी और देश की उन्नति और तरक्की के लिए दुआएं की गयी. डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय, थाना प्रभारी कोतवाली आदिकांत महतो, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा के साथ-साथ श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीर्लू रहमान, प्रवक्ता इस्लाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम, रोजन गद्दी, जमील गद्दी, महबूब आलम, परवेज, अशोक यादव, सागर कुमार, सरफराज, इरफान गद्दी, साहिब अली, फरीद खान, शोएब खान, महफूज गाड़ी, फैसल गद्दी, राजा गद्दी, इमरान गद्दी समेच अन्य खलीफा व पदाधिकारी उपस्थित थे.डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का रस्मे पगड़ी
रांची. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से शनिवार को रस्मे पगड़ी का आयोजन किया गया. एसडीएम उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी, हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, डोरंडा थाना प्रभारी के अलावा विभिन्न मुहल्लों के खलीफा, विभिन्न धार्मिक संगठन के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज गद्दी समेत अन्य की ओर से पगड़ी बांधा गया. मौके पर मौलाना मनीरउद्दीन, नसीमूल हक, सरफराज, तैयब, अर्तिकूरहमान गद्दी, शमीम, सोनू, नूर, राशीद, रिंकू, असलम, निर्वतमान पार्षद पप्पू गद्दी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है