रांची. राज्य में जब्त किये गये अवैध बालू की बिक्री खुली नीलामी के माध्यम से की जायेगी. रांची जिले में विभिन्न स्थानों पर जब्त किये 56 हजार सीएफटी अवैध बालू की नीलामी की जायेगी. इसके लिए रांची डीसी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. नीलामी जो जहां है उसी स्थिति में की जायेगी. दो जुलाई की शाम चार बजे अपर समाहर्ता (नक्सल) के कार्यालय में बोली लगायी जायेगी. इसके पूर्व एक जुलाई तक आवेदन समेत अन्य कागजात जमा करने होंगे. आवेदन के साथ सुरक्षित जमा राशि भी जमा करनी होगी. राशि जमा करने वालों को ही नीलामी में भाग लेने की अनुमति होगी. इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी लाखों सीएफटी बालू जब्त किये गये हैं. बारी-बारी से स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है