रांची. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को याद किया. उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि सामाजिक समरसता, एकता और मानवाधिकारों के लिए समर्पित बाबा साहेब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
जेडीयू कार्यालय में आंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि
रांची. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रदेश जेडीयू कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर पार्टी के धर्मेंद्र तिवारी, डॉ आफताब जमील, श्रवण कुमार, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, शिवानी लता, महेश्वर चौधरी, अजय सोनी, आलोक सेन गुप्ता, सोनू मुखर्जी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है