रांची. जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में राज्य के टॉपर विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है. इसके तहत फर्स्ट टॉपर को तीन लाख, सेकेंड टॉपर को दो लाख और थर्ड टॉपर को एक-एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया था. बताते चलें कि इस साल मैट्रिक के टॉप थ्री लिस्ट में सात स्टूडेंट्स शामिल हैं. जिसमें पहले स्थान पर एक स्टूडेंट, दूसरे स्थान पर चार स्टूडेंट्स और तीसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स रहे.
संताल परगना पहले व कोल्हान सबसे पीछे रहा
जैक द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में इस बार संताल परगना प्रमंडल सबसे आगे रहा. यहां 94.34% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि सबसे पीछे कोल्हान प्रमंडल रहा. यहां 85.78% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वर्ष 2024 में पहले नंबर पर पलामू प्रमंडल था तथा सबसे पीछे संताल परगना प्रमंडल था. चारों प्रमंडल में कुल 456 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है, जबकि सिर्फ कोल्हान प्रमंडल में एक विद्यार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है