रांची. शराब घोटाला मामले में एसीबी तत्कालीन दो उत्पाद आयुक्तों का बयान अभी गवाह के रूप में दर्ज नहीं करेगी. तत्कालीन दो उत्पाद आयुक्तों में करण सत्यार्थी और फैज अक अहमद शामिल हैं. करण सत्यार्थी वर्तमान में जमशेदपुर डीसी के पद पर पदस्थापित हैं, वहीं फैज अक अहमद रामगढ़ डीसी के पद पर पदस्थापित हैं. इन दोनों अधिकारियों का बयान गवाह के रूप में दर्ज करने को लेकर एसीबी अधिकारी बाद में निर्णय लेंगे. इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
दोनों अधिकारी दे सकते हैं अहम जानकारी
एसीबी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने एक तरह से अपने कार्यकाल के दौरान शराब घोटाला को उजागर करने का काम किया था. इनके द्वारा मामले में आपत्ति भी की गयी थी. दोनों अधिकारी केस के अनुसंधान में ठोस साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एसीबी को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दे सकते हैं. इसलिए इन दोनों अधिकारियों को केस में गवाह मानते हुए पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था.दस्तावेजों का विश्लेषण पूरा होने पर निर्णय लेगी एसीबी
वर्तमान में अनुसंधान के दौरान एसीबी के अधिकारियों को कई नये तथ्य और जानकारियों के अलावा अहम दस्तावेज मिले हैं. जिसका एसीबी के अधिकारी विश्लेषण कर रहे हैं. जिसके पूरा होने के बाद दोनों संबंधित अधिकारियों का बयान गवाह के रूप में दर्ज कराने पर आधिकारिक निर्णय लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है