रांची. देवघर जिले के पालाजोरी थाना स्थित दुधानी गांव में मृत मेराज अंसारी के परिवार से पसमांदा मुस्लिम महाज की टीम मिली. टीम पुलिस हिरासत में मौत के मामले की जानकारी लेने पहुंची थी. जांच टीम में प्रदेश प्रभारी इंजीनियर शफकत अली अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर, प्रधान महासचिव इसराइल अंसारी और महासचिव एहसान अंसारी शामिल थे. गांव वालों और मृतक के तीन भाइयों ने बताया कि बिना पुख्ता सबूत के मेराज अंसारी को हिरासत में लिया गया. इससे पूर्व उनका कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं था. मेराज अपनी पत्नी व दो बेटी और एक छह माह के बेटे के साथ जीवनयापन कर रहे थे.
पुलिस के खिलाफ लिखित आवेदन दिया
मृतक मेराज की पत्नी मलीना खातून ने पुलिस के खिलाफ लिखित आवेदन 23 मई को दिया था, जिस पर अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पांच सदस्यों की टीम के वहां पहुंचने के बाद भी मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है. वहीं दोनों अल्पसंख्यक मंत्रियों के प्रति भी उनकी नाराजगी है. इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के गृह मंत्री से मिलेंगे और प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मिलकर परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है