22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंगरिया में हाथी के हमले से किसान की मौत

बेड़ो में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. टेंगरिया गांव में रविवार की रात किसान सुरेंद्र सिंह उर्फ कारु सिंह (45 वर्ष) की मौत जंगली हाथी के हमले से रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी.

बेड़ो में गजराज का आतंक प्रतिनिधि, बेड़ो बेड़ो में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. टेंगरिया गांव में रविवार की रात किसान सुरेंद्र सिंह उर्फ कारु सिंह (45 वर्ष) की मौत जंगली हाथी के हमले से रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. यह हादसा रात में साढ़े दस बजे हुआ. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह अपने घर से कुछ दूरी पर खड़े थे. इसी दौरान गांव में एक जंगली हाथी आ गया. अचानक सुरेंद्र सिंह पर हमला कर दिया और उन्हें पैर से मारकर दूर फेंक दिया. वह एक गड्ढे में गिर गये. हाथी के डर से कोई उठाने भी नहीं गया. अचेत अवस्था में कुछ देर तक पड़े रहे. जब हाथी चला गया तब ग्रामीणों ने गंभीरावस्था में बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. रात साढ़े 11 बजे थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान की पहल पर रिम्स भेजा गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी वनपाल उपेंद्र प्रसाद, वनरक्षी रवि महली व सुभाष प्रमाणिक रिम्स पहुंचे. 20 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिया. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन लाख 80 हजार परिजन को दिया जायेगा. वह अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel