रांची. पंचायत सहायक संघ झारखंड के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने पंचायती राज निदेशक निशा उरांव से मुलाकात की. निशा उरांव की राज्य सरकार में प्रतिनियुक्ति झारखंड सरकार ने समाप्त कर दी है. श्रीमती उरांव के पदभार छोड़ने से पहले पंचायत सहायक संघ ने उनसे मिलकर उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. उनका आभार प्रकट किया. श्रीमती उरांव ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार सब काम हुआ. जहां भी रहेंगी, समाज के लिए सहयोग जारी रहेगा. उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि पंचायत में काम कीजिए. सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाइये. पंचायत, ग्राम सभा को मजबूत कीजिये. मिलने वालों में सचिव युगल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, गौतम कुमार कुशवाहा, राजेंद्र नायक, राजेश्वर बैठा, बलराम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है