रांची. डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे विवि स्थित यूजी संख्या एक छात्रावास (हॉस्टल) का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे दो घंटे तक उन्होंने छात्रावास के विभिन्न रूम, छात्र सदन और आधारभूत संरचना की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने वहां रह रहे लगभग 200 विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही त्वरित समाधान की बात कही.
अकादमिक संसाधन शीघ्र मुहैया कराये जायेंगे
कुलपति ने कहा कि इस बात की खुशी हो रही है कि पूरे छात्रावास भ्रमण के दौरान सकारात्मक अकादमिक माहौल का अनुभव प्राप्त हो रहा है. विद्यार्थियों ने 12 अप्रैल को विवि परिसर में पौधरोपण के लिए उन्हें आमंत्रित किया. कुलपति ने कहा कि छात्र सदन कक्ष के लिए समाचार पत्रों और अन्य अकादमिक संसाधन शीघ्र मुहैया कराये जायेंगे. निरीक्षण के दौरान विवि के प्रॉक्टर सह छात्रावास अधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ जीसी बास्के, डॉ अनुपम कुमार और शैलेंद्र कुमार भी मौजबद थे. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने कुलपति व अधिकारियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है