रांची. राज्य के सभी जिलों में सोमवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से और राहत मिल गयी है. यह सिलसिला अभी जारी रहेगा. सोमवार को ही हजारीबाग में ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसल को नुकसान पहुंचा है, जबकि गढ़वा में वज्रपात से भंडरिया के 60 वर्षीय राजमुनी मांझी की मौत हो गयी. वहीं खरौंधी में कूप निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर विनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच शाम में राजधानी सहित बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, गढ़वा और जामताड़ा में बारिश हुई. राजधानी रांची में बरियातू, कांके आदि इलाकों में लगभग 15 मिमी बारिश हुई. जबकि अन्य जगहों पर छिटपुट से पांच मिमी तक बारिश रिकॉर्ड किया गया.
आज भी बारिश और ओलावृष्टि संभव
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार मंगलवार को भी रांची, रामगढ़, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गढ़वा, पलामू में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि व हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. इसलिए इन जगहों पर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ में मेघ गर्जन वज्रपात की संभावना है. इसे देखते हुए इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल, एक व दो मई तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. श्री आनंद ने बताया कि मध्य मई में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है