कांके.
एनडब्लूजीइएल चर्च कांके मंडली युवा संघ के तत्वावधान में रविवार को आयोजित स्व पतरस तिर्की मेमोरियल ट्राॅफी ऑटोनोमस का आयोजन किया गया. जिसमें एनडब्लूजीइएल क्लीसिया के छह मंडलियां कांके, रांची एचक्यू, हड़सेर, शालीमार, हुलहुंडू डिबडीह ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक नाच, युगल संगीत, फैंसी ड्रेस, भजन होड़, एक्सन सांग, मॉडर्न डांस आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम में कांके मंडली संघ ने जेपीएससी सेकेंड टाॅपर अभय कुजूर को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि चर्च के सेंट्रल डायोसिस बिशप रेव्ह निस्तार कुजूर, चेयरमैन रेव्ह नयनिरग्ल लकड़ा, प्रमोद टोप्पो, विमल जाॅन खेस ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. मौके पर नवल कुजूर, सुमित तिर्की, सोनाली तिग्गा, अचला रागिनी, श्रेया कुजूर आदि मौजूद थे.स्व पतरस तिर्की मेमोरियल ट्राॅफी प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो, विजेता प्रतिभागियों के साथ उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है