22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजेता टीमों को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय जरिया की टीम विजेता और राजकीय मध्य विद्यालय बेड़ो बालक की टीम उपविजेता रही.

बेड़ो.

प्रखंडस्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय जरिया की टीम विजेता और राजकीय मध्य विद्यालय बेड़ो बालक की टीम उपविजेता रही. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में एसएस प्लस टू हाई स्कूल बेड़ो विजेता और राजकीय उच्च विद्यालय असरो की टीम उपविजेता रही. जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग में केजीबीवी की टीम ने संत अन्ना हाई स्कूल दिघिया को फाइनल में हराकर विजेता बनी. मुख्य अतिथि बीडीओ राहुल उरांव, मुखिया कुंवारी खलखो ने सभी विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामना दी. मौके पर बीपीओ विकास भूषण, शिक्षक सुखनाथ कुमार, आनंद किशोर साहू, अरुण कुमार साहू, खेल शिक्षक प्रवीण सूचित, बाज राय, सुशील कुमार, प्रकाश पवार, राखी जायसवाल, सुषमा टोप्पो, अनामिका तिर्की, मृणाल मोहन, बीआरसी आदिल शाह, विवेक कुमार, शाहीन अख्तर, नीना सिंह, इंदू प्रसाद आदि उपस्थित थे.

लापुंग.

प्रखंडस्तरीय सुब्रतो कप व लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी मुख्य अतिथि जन्मेजय पाठक ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. विजेता बच्चों को बीपीओ लीलावती तिर्की व शिक्षकों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के अंडर-15 में सरसा, अंडर-17 में कस्तूरबा विद्यालय लापुंग, लिटिल चैंप्स में सारसा की टीम विजेता बनी. मौके पर प्राचार्य अमरेंद्र कुमार राय, मुखिया सविता उरांव, दुर्गानाथ पाइक, पवन ठाकुर, जितेंद्र प्रधान आदि मौजूद थे.

प्रखंडस्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता

बेड़ो, केजीबीवी के विजेता टीम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel