पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश ने जहां आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है, वहीं किसान खुश हैं. किसान हल-बैल व ट्रैक्टर लेकर खेतों में उतर चुके हैं. उन्होंने खेतों की जुताई व मेढ़ मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. कोयलांचल के बचरा बस्ती, होसिर, नगडुआ, राय, पुरानी राय, बमने, डुंडू, पड़रिया, किचटो, जिबनातरी, बिलारी, कारो, कल्याणपुर, बेंती, हफुआ आदि गांवों के खेत पानी से भरे हैं. ऊंचाई वाले खेतों में भी पानी की कमी नहीं है. अब किसान बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं. खेत का पानी सूखे और जमीन दलदली हो और बिहन लगाई जा सके. इस बार पिछले माॅनसून की तुलना में उलट स्थिति है. पहले बिहन लगाने के लिए बारिश की प्रतीक्षा होती थी, अब बारिश थमने का इंतजार हो रहा है. किसानों को इस बार धान की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है. किसान पिछले कई वर्षों से मॉनसून की बेरुखी की वजह से नुकसान उठाते आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है