बुढ़मू.
ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के गुरुगाईं मुड़लाटोली निवासी अमित यादव (35) ने शुक्रवार को अल सुबह करीब चार बजे अपने पोल्ट्री फाॅर्म में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार अमित रात में खाना खाकर पोल्ट्री फाॅर्म में सोने के लिए चला गया. सूचना मिलते ही ठाकुरगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शव का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में कर दिया गया. पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. अमित के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. उनका एक लड़का और एक लड़की सहित भरा-पूरा परिवार है.जरिया और टेंगरिया में सात खस्सी चोरी : बेड़ो.
थाना क्षेत्र के जरिया और टेंगरिया गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने सुकरा उरांव के घर का ताला तोड़कर चार बड़ा खस्सी जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 45 हजार की चोरी कर ली. उसके बाद जरिया कट्टरमाली गांव के कपिल कुमार महतो का एक बड़ा खस्सी अनुमानित मूल्य लगभग 13 हजार रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने जरिया नहरटोली गांव के रोशन लकड़ा का दो बड़ा खस्सी अनुमानित मूल्य 22 हजार रुपये को भी चोरी कर ली. ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने रात 11 से 12.30 बजे के बीच खस्सियों की चोरी की. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है