प्रतिनिधि, खलारी.
रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक संगठन के कार्यालय में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने की. बैठक में मोर्चा की ओर से कहा गया की कुछ बाहरी लोग पुलिस प्रशासन को गलत शिकायत करके षडयंत्र के तहत रैयत विस्थापित मोर्चा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. बीते दिनों में उक्त शिकायत को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा केडीएच कांटा घर में अवैध वसूली को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार कर मोर्चा को बदनाम किया जा रहा है. मोर्चा इसकी कड़ी निंदा करता है. आज मोर्चा सीसीएल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर केडीएच परियोजना के अंतर्गत जामुनदोहर जो 15 वर्षों से विवादित था, खाली कराकर केडीएच परियोजना के विस्तारीकरण में अहम योगदान दिया है. यहां के मूल रैयतों की जमीन सीसीएल अधिग्रहित क्षेत्र में चली गयी है. मोर्चा यहां के रैयतो को हक अधिकार के लिए संघर्षरत है. जिसे लेकर कुछ बाहरी लोगों को हजम नहीं हो रहा है. वही लोग षडयंत्र के तहत सीएनटी की जमीन को लूटने का प्रयास कर रहे हैं. रैयत देश की ऊर्जा बढ़ाने के लिए और देश के विकास के लिए अपनी जमीन दी है. जिसे देखते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पहल पर आज पूरे सीसीएल क्षेत्र में रैयत विस्थापित के रोजगार के लिए कोल डंप दिया गया है. मोर्चा ने कहा कि कुछ बाहरी लोग इस क्षेत्र में यहां के मूल रैयतों के मौलिक अधिकार का हनन कर इस क्षेत्र में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसे मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर यही रवैया रहा तो रैयत खदान विस्तारीकरण के लिए एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. बैठक में जगरनाथ महतो, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, जालिम सिंह, विनय खलखो, नरेश गंझू, मुकद्दर लोहरा, दामोदर गंझू, प्रभाकर गंझू, शिवनारायण लोहरा, विनोद मुंडा आदि उपस्थित थे.26 खलारी 02, बैठक में उपस्थित रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है